प्रियंका के भाई की शादी से गायब परिणीति, वायरल क्रिप्टिक पोस्ट देख फैंस परेशान

6 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा के घर जश्न चल रहा है. उनके छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी हो रही है. हालांकि इस जश्न में अभी तक परिणीति चोपड़ा नजर नहीं आई हैं.

परिणीति कहां हैं गायब?

प्रियंका चोपड़ा और उनकी फेवरेट कजिन परिणीति चोपड़ा के बॉन्ड की चर्चा अक्सर होती रहती है. ऐसे में सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से परिणीति की गैर-मौजूदगी फैंस को खटक रही है.

इस बीच परिणीति चोपड़ा की एक इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- हम उधार के वक्त पर हैं. उन लोगों को चुनो जो आपको चुनते हैं. बाकी सभी को रहने दीजिए.'

परिणीति चोपड़ा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसे देखने के बाद यूजर्स के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रियंका ने भाई की शादी में परिणीति को नहीं बुलाया?

हालांकि ऐसा नहीं है. परिणीति चोपड़ा के पेरेंट्स रीना और पवन चोपड़ा को सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी में बुधवार को देखा गया था. दोनों ने यहां प्रियंका और मधु चोपड़ा संग धूम मचाई.

परिणीति चोपड़ा बीते कई दिनों से अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसी में एक्ट्रेस व्यस्त हैं. हालांकि अब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है तो हो सकता है एक्ट्रेस सिद्धार्थ की शादी में नजर आएं.

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती, सास डेनिएल और ससुर कविन जोनस सीनियर संग पहुंची हैं. उनके पति निक अभी तक शामिल नहीं हुए हैं.