फोटो: इंस्टाग्राम
13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई होने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी लाइफ का नया सफर शुरू करें, एक नजर उनकी क्वालिफिकेशन पर डाल लेते हैं.
13 को होगी परिणीति चोपड़ा की सगाई
परिणीति उन सेलेब्स में हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी उस्ताद रही हैं.
बॉलीवुड डीवा ने अपनी स्कूलिंग अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पूरी की है. स्कूल खत्म होने के बाद वो मैनचेस्टर चली गई थीं.
मैनचेस्टर पहुंचकर उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया और अपनी आगे पढ़ाई पूरी की.
एक्ट्रेस के पास बिजनेस, फाइनेंस, और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री है. इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक में बीए ऑनर्स भी किया है.
पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस इन्वेस्टमेंट मैनेजर की जॉब कर रही थीं कि साल 2009 में मंदी आने से उनकी नौकरी चली गई. यही कारण था कि वो इंडिया आईं और इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई.
परिणीति चोपड़ा 12वीं क्लास में इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में 97 नंबर लाई थीं.
यही नहीं, 12वीं के रिजल्ट में एक्ट्रेस का नाम कॉमर्स स्ट्रीम में ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्ट में शुमार था.
अब समझ गए हैं ना कि परिणीति सिर्फ एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी काफी होशियार रही हैं.