16 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की क्यूट एंड रोमांटिक केमिस्ट्री हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है.
परिणीति बीते दिनों दिल्ली में अपने ससुराल में थीं. दिल्ली में एक्ट्रेस ने पति राघव चड्ढा संग हर एक मोमेंट को एन्जॉय किया.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राघव संग दिल्ली में बिताए खास पलों की झलक भी दिखाई.
परिणीति एक वीडियो में दिल्ली की सर्दी का लुत्फ उठाती नजर आईं. उन्होंने पति राघव संग दिल्ली की सड़कों पर लॉन्ग ड्राइव भी एन्जॉय की. राघव भी पत्नी को खुशी से दिल्ली की सैर कराते दिखाई दिए.
ससुराल से परिणति ने अपनी खास तस्वीरें भी शेयर कीं. फोटोज में एक्ट्रेस दिल्ली की सर्दी से ठिठुरती दिखीं. वो कंबल ओढ़े नजर आईं.
परिणीति ने कैप्शन में लिखा- 48 घंटों के लिए कंबल और स्वेटर का मजा लेने आई थी. इसके साथ परिणीति ने लाफिंग इमोजी भी बनाई.
परिणीति सिंपल लुक में नजर आईं. ब्लैक स्वेटर, नो मेकअप लुक में भी एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. मिडिल पार्टेड हेयर के साथ उन्होंने पोनीटेल बनाई.
हालांकि, अब परिणीति वापस मुंबई लौट गई हैं. बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए वो नजर आई थीं.
परिणीति और राघव की बात करें तो दोनों ने सितंबर 2023 में ग्रैंड डेस्टिनेश वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल रही थीं.