15 OCT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सात समंदर पार तुर्की में अपनी दोस्त की शादी में बिजी हैं. पति राघव चड्ढा भी उनके साथ हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर वेडिंग फेस्टिविटीज से अपनी फोटोज शेयर की हैं. पति पर वो यहां भी प्यार लुटाना नहीं भूलीं.
शादी में परिणीति की मुलाकात टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई. दोनों ने साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.
एक्ट्रेस ने समंदर किनारे चिल करते हुए पति संग फोटो शेयर की है. इसमें दोनों का चेहरा नहीं बल्कि पैर नजर आए.
कपल बीच किनारे बेंच पर बैठकर रिलैक्स कर रहा है. एक्ट्रेस ने इस प्यारी फोटो के साथ लिखा- माइन. साथ में हार्ट इमोजी बनाया.
एक्ट्रेस एक फोटो में पिंक सूट के साथ पर्ल नेकलेस पहने सजी-धजी नजर आ रही हैं. ब्लैक सनग्लासेज लगाकर लुक को कूल बनाया है.
एक्ट्रेस ने वरमाला का वीडियो भी शेयर किया है. एक वीडियो में राघव दूल्हे राजा संग डांस करते नजर आए. राघव ने खाकी पठानी सूट पहना है.
सानिया मिर्जा ने इंस्टा पर शादी से फैमिली और दोस्तों संग समय बिताते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं.
एक फोटो में वो बोट पर परिणीति संग चिल करती दिख रही हैं. दोनों हंसते हुए पोज दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- Soul(is)ful.
सानिया की पोस्ट को परिणीति ने इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर कर लिखा- इस हफ्ते काफी सारी हग्स मिलीं. फैंस को ये फोटोज पसंद आई हैं.
वर्कफ्रंट पर परिणीति की पिछली रिलीज 'अमर सिंह चमकीला' थी. इसमें उन्होंने अमरजोत कौर का रोल प्ले किया था. उनके काम की सराहना हुई.