परिणीति का बढ़ा 16 किलो वजन, झेली तकलीफें-सुने लोगों के ताने, बोलीं- कोई नहीं...

23 June 2024

Credit: Parineeti Chopra

परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था. इसके बाद से वो बड़े पर्दे से गायब हैं. ये फिल्म भी उनकी ओटीटी पर रिलीज हुई थी, न कि थिएटर्स में.

परिणीति झेल रहीं तकलीफें

सोशल मीडिया पर परिणीति का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां वो बता रही हैं कि किस तरह उन्होंने 'चमकीला' फिल्म के लिए 16 किलो वजन बढ़ाया. 

वजन तो बढ़ा लिया, लेकिन इसके बाद होने वाली दिक्कतों के बारे में भी परिणीति ने दुख बयां किया. परिणीति ने कहा- मैं पिछले 2 साल से वर्कआउट कर रही थी, जब मुझे इम्तियाज सर ने ये फिल्म ऑफर की.

"मेरे बस एब्स आने ही वाले थे कि सर ने मुझे कहा कि इसके लिए तुम्हें वजन बढ़ाना होगा और एक मिनट में ही मैं वजन बढ़ाने के लिए राजी हो गई. मैं अपनी पिछले 2 साल की पूरी मेहनत भूल गई."

"मैं हैवी खाना खाती थी और सो जाती थी, जिससे मैं अगले दिन सुबह में पफी दिखूं. मेरी डबल चिन दिखे. 6 महीने मैंने ऐसे करके 16 किलो वजन बढ़ा लिया था."

"खूब जंक फूड खाया. इस दौरान मेरी नींद खराब हुई. मेरे हाथ से काम गया. ब्रैंड्स से मेरा पत्ता साफ हुआ. मैंने इवेंट्स नहीं किए, क्योंकि मैं बहुत खराब दिख रही थी."

"और लोगों ने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था. कहने लगे थे कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने बोटॉक्स कराया है. लाइपो सॉक्शन कराया है. और न जाने क्या-क्या बोल रहे थे."

"मैं जब ये सब पढ़ती थी तो इग्नोर कर देती थी, ये सोचकर कि तुम लोग कभी समझोगे ही नहीं." परिणीति इस समय दिल्ली में रहती हैं. राघव चड्ढा संग शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.