पति राघव की गोद में बैठीं परिणीति, रोमांटिक हुआ कपल, नए साल का मनाया जश्न

1 JAN 2024

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया. कपल ने इंस्टा पर इस जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं.

परिणीति-राघव की केमिस्ट्री हिट

विदेश में उन्होंने न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट किया. ऑस्ट्रिया और लंदन में परिणीति और राघव ने क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.

पति राघव संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- अपने करीबियों के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाया. उन्हें प्यार से हग करते हुए और बेड पर चॉकलेट्स खाते हुए.

वहीं राघव ने लिखा- वो (परिणीति) मुझे सैंटा कहती है. लेकिन वो मैं हूं जिसे सबके कीमती तोहफा मिला.

न्यूलीवेड कपल ने फैंस को भी नए साल की बधाई दी. फोटोज में राघव और परिणीति हंसते हुए कैमरा को पोज दे रहे हैं.

परिणीति कभी राघव की गोद में बैठी दिखीं तो कभी पति को गले से लगाकर प्यार लुटाती नजर आईं.

कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलती है. इस ट्रिप पर परिणीति के भाई भी उनके साथ थे.

न्यूलीवेड कपल की इन फोटोज पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. उनकी जोड़ी को लोगों ने एडोरेबल बताया है.

कपल की शादी 2023 की सबसे बड़ी हाईलाइट रही. राघव-परिणीति मैरिड लाइफ के हर फेज को एंजॉय कर रहे हैं.