30 JAN 2024
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस होने के साथ अब फुल प्लेज्ड सिंगर भी बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने 2024 मुंबई फेस्टिवल में पहली बार लाइव सिंगिंग की.
एक्ट्रेस के लिए ये मोमेंट काफी स्पेशल रहा. वो जितनी नवर्स थीं, उतनी ही एक्साइटेड भी. अपनी इस 1 दिन की जर्नी की झलक उन्होंने दिखाई है.
एक्ट्रेस को परफॉर्मेंस से पहले पति राघव चड्ढा ने वीडियो कॉल किया था. पत्नी की खैरियत जानने और उन्हें मोटिवेट करने के लिए राघव ने कॉल किया.
परिणीति ने पति को बताया कि वो थोड़ा नर्वस हैं. राघव को उस स्टेज की झलक भी दिखाई जहां वो परफॉर्म करने वाली थीं.
परिणीति ने बताया कि पति की कॉल ने उन्हें मोटिवेट किया. उनकी नर्वनेस को कम करने में मदद की. उन्हें शांत किया.
एक्ट्रेस ने रिहर्सल के दौरान पहनी अपनी पिंक फजी चप्पल/शूज को फ्लॉन्ट किया. मेकअप रूम का वीडियो शेयर किया.
स्टेज पर जाने से पहले परिणीति ने अपने इमोशंस को बयां किया. परफॉर्मेंस देने से पहले के हर मोमेंट को कैप्चर किया.
परिणीति ने परफॉर्मेंस के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि ये पल उनके लिए काफी भावुक था.