अब राजनीति पर परिणीति चोपड़ा की नजर, लेकिन पति राघव चड्ढा से एक श‍िकायत

17 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'चमकीला' एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी की थी. अब परिणीति ने बताया है कि उन्हें राघव से एक शिकायत है.

परिणीति की राघव से शिकायत 

परिणीति ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में राघव चड्ढा के साथ अपनी मैरिज को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं था. मगर अब वो पॉलिटिक्स फॉलो करती हैं. 

राघव, आम आदमी पार्टी से हैं और पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं. पॉलिटिक्स फॉलो करने के सवाल पर परिणीति ने कहा 'अब तो करना पड़ता है.' 

परिणीति ने कहा कि राघव से उन्हें एक शिकायत है. उन्होंने बताया, 'वो एंटरटेनमेंट बिल्कुल फॉलो नहीं करते. उन्होंने आखिरी बार स्क्रीन पर क्या देखा था, ये वही बता सकते हैं.' 

परिणीति ने कहा कि राघव बिल्कुल भी फिल्में फॉलो नहीं करते. उन्हें गानों का भी नहीं पता और ये भी नहीं कि वो परिणीति की फिल्म का गाना है या नहीं. 

परिणीति ने बताया, 'तो मुझे उन्हें बार-बार याद दिलाना पड़ता है कि 'ऐसा नाटक करो जैसे आपको पता है'. परिणीति ने कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स के बारे में नहीं पता और ये उनके रिश्ते की बेस्ट बात है.

परिणीति बोलीं, 'बेस्ट ये है कि मुझे पॉलिटिक्स के बारे में कुछ नहीं पता, उन्हें एंटरटेनमेंट के बारे में. तो हमारी कन्वर्सेशन जिंदगी को लेकर होती हैं. ये  मेरे लिए परफेक्ट है.' 

परिणीति ने आगे कहा कि वो खुद बहुत सूफी हैं और फिल्म इंडस्ट्री के बाहर भी उनकी एक लाइफ है. अगर उनका पति भी इस इंडस्ट्री से होता तो वो 'पागल ही हो जातीं'. 

परिणीति की फिल्म 'चमकीला' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ हैं. फिल्म में उनके काम की बहुत तारीफ हो रही है.