7 Aug 2024
Credit: Parineeti Chopra
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आखिरी बार फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ संग नजर आई थीं. फिल्म को ऑडियन्स ने काफी पसंद किया.
इसके बाद परिणीति काम की तलाश में जुटी हुई हैं. हालांकि, मुंबई में एक्ट्रेस को कई बार स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, लेकिन परिणीति का कहना है कि वो अच्छे प्रोजेक्ट्स के मिलने का इंतजार कर रही हैं.
एक इंटरव्यू में परिणीति ने प्रोड्यूसर्स से काम भी मांगा था. उनका कहना था कि 'अमर सिंह चमकीला' के बाद मुझे अच्छा काम मिलना शुरू होगा, ऐसी उम्मीद करती हूं.
आजकल परिणीति, यूरोप में हैं. वेकेशन पर गई हुई हैं. हालांकि, राघव चड्ढा भी उनके साथ गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही वो भारत लौट आए.
परिणीति यूरोप में अकेली हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताती रहती हैं कि वो विदेश में रहकर बस और ट्रेन से ट्रैवल कर रही हैं. कुछ खास लैविश लाइफ नहीं जी रही हैं.
साथ ही वो पति राघव को भी बहुत मिस कर रही हैं. राघव को वो संसद के सेशन्स में लाइव देखती हैं. एक वही समय होता है, जब परिणीति, राघव को लाइव देख पाती हैं.
परिणीति ने राघव के संसद के सेशन से एक वीडियो शेयर कर लिखा- शोज देख रही हूं और राघव की संसद स्पीच भी. यही एक तरीका है मेरे पास जब मैं राघव को लाइव देख पाती हूं.