'तुम्हें देने को मेरे पास कुछ नहीं', दामाद राघव चड्ढा से बोलीं सासू मां, दिया बेशकीमती तोहफा

11 NOV 2024

Credit: Instagram

चोपड़ा खानदान के दामाद यानी राघव चड्ढा आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. परिणीति की मां ने उन्हें स्पेशल पोस्ट कर विश किया. 

परिणीति की मां का पोस्ट 

परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने बेटी-दामाद की एक क्यूट सी फोटो शेयर की, जहां वो साथ में खाना शेयर करते दिखे.  

रीना ने साथ ही बताया कि राघव परिवार के कितने लाडले हैं और वो एक बेटे की तरह उनमें शामिल हो चुके हैं. 

रीना ने लिखा- हमने सोचा कि हमारे पास पहले से ही सबसे अद्भुत, सबसे मजेदार, सबसे पागल और प्यारे बच्चे हैं.

लेकिन फिर भगवान ने कहा "रुको, तुमने अभी तक सबसे अच्छा नहीं देखा है." और फिर तुम हमारे घर, हमारे जीवन और हमारे दिलों में सबसे बेपरवाह तरीके से घुस आए. 

तुम्हारे होठों पर एक प्यारी सी मुस्कान और तुम्हारी आंखों में चमक. हम उस पल से मंत्रमुग्ध हो गए. तुम सच में हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हो. 

तुम हमारे पागल परिवार को उस तरह से पूरा करते हो जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी. वो मैच्योरिटी और शक्ति जो तुम अपने साथ लेकर आए हो...

साथ ही वो सारी शरारतें हमें गर्व और शांति से भर देती हैं. इस दिन हमारे पास तुम्हें देने के लिए हमारे प्यार और प्रशंसा के अलावा कुछ नहीं है. 

रीना ने आगे कहा- क्योंकि तुम सबसे बड़ा उपहार हो. जन्मदिन मुबारक हो! हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं.