2 Aug 2024
Credit: Instagram
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा पायरेसी का मुद्दा उठाया. परिणीति ने इसके लिए पति की सराहना की है.
राघव ने संसद में मुद्दा रखा, कैसे पायरेसी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी वर्ल्ड को सालाना 20 हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.
AAP नेता के मुताबिक, पैनडेमिक के दौरान ऑनलाइन पायरेसी के मामलों में 62 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था . लेकिन ये ऑनलाइन पायरेसी को लेकर ठोस नहीं है.
''ये विधेयक बस मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर फोकस्ड है. अब हम मूवीज को लेकर ज्यादा डिजिटल हो रहे हैं.''
''इसलिए मैं पूछता है डिजिटल पायरेसी को रोकने के खिलाफ क्या किया जा रहा है? क्या सरकार के पास इसके खिलाफ कानून लाने का प्लान है?''
पति का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- क्या कहूं मैं इनके बारे में. तुम स्टार हो. पायरेसी का इतना अहम मुद्दा संसद में उठाया.
परिणीति और राघव अक्सर एक-दूसरे को मोटिवेट करते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच फेमस है.
पिछले साल सितंबर में कपल ने धूमधाम से शादी रचाई थी. वर्कफ्रंट पर, परिणीति की पिछली रिलीज 'अमर सिंह चमकीला' थी.