ससुराल में सजधज कर तैयार परिणीति, शादी के बाद मनाया दूसरा करवा चौथ, पति राघव संग हुईं रोमांटिक

21 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बी-टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. 

पति संग रोमांटिक हुईं परिणीति

एक्ट्रेस ने ससुराल में अपनी सास और मां संग पूरे विधि-विधान से पूजा की. राघव भी इस खास दिन पत्नी संग रोमांटिक होते नजर आए. 

परिणीति और राघव दोनों ने ही अपने दूसरे करवा चौथ की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.

फोटोज में देख सकते हैं कि राघव ने अपने हाथों से पानी पिलाकर परिणीति का व्रत खुलवाया.

कुछ तस्वीरों में परिणीति और राघव एक दूसरे का हाथ थामे एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे.  

इस तस्वीर में राघव अपनी डार्लिंग वाइफ परिणीति के हाथों की मेहंदी को निहारते नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों में राघव को परिणीति संग मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. राघव पत्नी की चोटी खींचते नजर आ रहे हैं. 

परिणीति और राघव का बॉन्ड देखते ही बनता है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस दोनों पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

करवा चौथ की तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा- मेरे चांद और मेरे तारे. मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी करवा चौथ. 

बता दें कि राघव-परिणीति ने सितंबर 2023 में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल का ये दूसरा करवा चौथ है.