फोटो: इंस्टाग्राम
काफी वक्त से राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्ते की खबरें आ रही थीं. अब 13 मई को दिल्ली में दोनों की इंगेजमेंट होगी.
परिणीति की फैमिली में कौन-कौन है?
सभी जानते हैं कि परिणीति बॉलीवुड की सक्सेफुल स्टार हैं और प्रियंका चोपड़ा उनकी बहन हैं. पर बहुत कम लोगों को उनकी पूरी फैमिली की जानकारी है. चलिए देर किस बात की. ये भी जान लेते हैं.
परिणीति की मां रीना मल्होत्रा एक हाउस मेकर हैं. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. भारत शिफ्ट होने से पहले वो लंबे समय तक केन्या में रही थीं.
एक्ट्रेस के पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेसमैन हैं. वो अंबाला कैंट स्थित इंडियन आर्मी में सप्लाई का काम करते हैं, जिन्हें सिंगिंग का शौक भी है. वैसे परिणीति भी बहुत अच्छा गाती हैं.
परिणीति के दो भाई हैं जिनका नाम सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा है. सहज एक एंटरप्रेन्योर हैं, जो फूड और ट्रैवल से जुड़ा काम करते हैं.
वहीं शिवांग घर के सबसे छोटे मेंबर हैं, जिन्होंने हाल ही में लंदन के किंग्स कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की पूरी की है.
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा कजिन सिस्टर्स हैं, जो अक्सर एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करती देखी जाती हैं.
परिणीति अपने जीजू निक जोनस के भी बेहद करीब हैं. निक एक मशहूर अमेरिकन सिंगर हैं, जिन्होंने सात साल की उम्र में थिएटर में अभिनय करना शुरू किया था.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा परिणीति की आंटी हैं. पेशे से वो एक बिजनेसवुमन, फिजिशियन और फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने 'बम बम बोल रहा है काशी' और 'वेंटीलेटर' जैसी मूवीज प्रोड्यूस की हैं.
सिद्धार्थ चोपड़ा, परिणीति के कजिन हैं, उन्होंने स्विट्जरलैंड के लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन की है. सिद्धार्थ, प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स को मैनेज करते हैं.