7 Feb 2025
Credit: Yogen Shah
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी है. दोनों ही कुछ देर में सात फेरे लेंगे. फैन्स शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सिद्धार्थ और नीलम की शादी की जितनी भी रस्में हुईं, उसमें से परिणीति और राघव गायब नजर आए, लेकिन अब दोनों ही शादी में शामिल होने के लिए घर से रवाना हुए हैं.
सोशल मीडिया पर परिणीति के देसी लुक की तस्वीरें सामने आई हैं. परिणीति ने भाई सिद्धार्थ की शादी के लिए क्रीम और ग्रे प्रिंटेड घेर वाली स्कर्ट पहनी थी.
इसके साथ डीप नेक रेड ब्लाउज और शॉर्ट जैकेट पहनी थी. गले में चोकर नेकलेस पहना था और न्यूड मेकअप किया था. बालों को शॉर्ट कट करवाकर स्ट्रेट रखा था.
वहीं, राघव ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसके साथ ब्राउन जैकेट कैरी की थी. ब्लैक सनग्लासेस से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
जितने भी फैन्स इस बात से नाराज हो रहे थे कि आखिर परिणीति, सिद्धार्थ की शादी की रस्मों में क्यों नहीं आ रही हैं, उन सभी की बोलती बंद हो गई है, क्योंकि एक्ट्रेस शादी में पहुंच रही हैं.
परिणीति और राघव की शादी में प्रियंका किसी वजह से आ नहीं पाईं थीं, जिसकी वजह से फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों बहनों के बीच खटपट चल रही है, लेकिन एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ की शादी में पहुंचकर इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.