10 Nov 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ बनारस पहुंचीं. बाबा काशीविश्वनाथ के दर्शन के बाद दोनों गंगा आरती के लिए पहुंचे.
दशाश्वमेध घाट पर दोनों ने गंगा आरती देखी. साथ ही पूजन भी किया. इस दौरान परिणीति, ग्रीन सूट में नजर आईं. वहीं राघव ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना हुआ था.
बता दें कि परिणीति को आखिरी बार फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था. दिलजीत दोसांझ के साथ इन्होंने स्क्रीन शेयर की थी.
कुछ इंटरव्यूज में परिणीति ने बताया कि वो अच्छे काम की तलाश में हैं. हालांकि, फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से परिणीति ने अबतक किसी प्रोजेक्ट को लेकर घोषमा नहीं की है.
कुछ दिनों पहले जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर पहुंचे थे. दोनों को आशीर्वाद दिया था.
इसके अलावा करवा चौथ के मौके पर परिणीति मुंबई से दिल्ली आई थीं. राघव के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज भी इन्होंने शेयर किए थे.
परिणीति को परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. हालांकि, इवेंट्स या ब्रांड प्रमोशन के लिए परिणीति मुंबई ट्रैवल करती रहती हैं.