फोटो सोर्स: योगेन शाह
ट्रेंडिंग कपल राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. कपल 24 सितंबर को सात फेरे लेगा.
उदयपुर पहुंचे राघव-परिणीति
शुक्रवार की सुबह कपल शादी के लिए उदयपुर पहुंच गया है. यहां के द लीला पैलेस में उनकी शादी के फंक्शंस होंगे.
एयरपोर्ट पर राघव-परिणीति का ग्रैंड वेलकम किया गया. उनकी वेडिंग के बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं.
उदयपुर एयरपोर्ट पर ढोल की बीट पर डांसर्स ने भांगड़ा किया. कपल ने मुस्कुराकर पैपराजी को पोज दिए.
शादी को लेकर कपल की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखी. परिणीति का फेस ग्लो कर रहा है. वो दुल्हन बनने को लेकर एक्साइटेड हैं.
परिणीति के पेरेंट्स और भाई भी उदयपुर पहुंच गए हैं. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. राघव के मामा और उनके डिजाइनर पवन सचदेवा भी उदयपुर पहुंचे हैं.
उदयपुर में राघव-परिणीति की मेहंदी, संगीत, हल्दी धूमधाम से होगी. इन रस्मों में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होंगी. वो 23 सितंबर को उदयपुर पहुंचेंगी.
राघव और परिणीति के वेडिंग लुक्स के दीदार के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि गेस्ट्स के लिए नो फोन पॉलिसी रखी गई है.
आप परिणीति-राघव को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?