26 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा संग काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा काफी धार्मिक हैं. दोनों ने अपनी शादी के वक्त भी मंदिरों में दर्शन किए थे. अब दोनों बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं.
राघव और परिणीति के साथ दोनों के मां-बाप को भी देखा जा सकता है. परिणीति के पेरेंट्स और उनकी सास भी यहां कपल के साथ मौजूद थीं.
राघव ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जी श्री बाबा विश्वनाथ. हर हर महादेव. सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
कपल की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने राघव और परिणीति को महाशिवरात्रि की बधाई दी है. वहीं कुछ ने दोनों को 'बेस्ट जोड़ी' भी बता दिया है.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त के साथ-साथ राजनीति की दुनिया के चेहरे शामिल हुए थे.