parineeti chopra and raghav chadha 2ITG 1740552861637

महाशिवरात्रि पर पति-सास संग काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं परिणीति, Photos

AT SVG latest 1

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

parineeti chopra and raghav chadha 3ITG 1740552864994

26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा संग काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं.

काशी विश्वनाथ पहुंचीं परिणीति

parineeti chopra and raghav chadha 2ITG 1740552861637

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा काफी धार्मिक हैं. दोनों ने अपनी शादी के वक्त भी मंदिरों में दर्शन किए थे. अब दोनों बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं.

parineeti chopra and raghav chadha 23ITG 1740552838610

राघव और परिणीति के साथ दोनों के मां-बाप को भी देखा जा सकता है. परिणीति के पेरेंट्स और उनकी सास भी यहां कपल के साथ मौजूद थीं.

parineeti chopra and raghav chadha 26ITG 1740552846109

राघव ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जी श्री बाबा विश्वनाथ. हर हर महादेव. सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं.' 

parineeti chopra and raghav chadha 24ITG 1740552842054

कपल की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने राघव और परिणीति को महाशिवरात्रि की बधाई दी है. वहीं कुछ ने दोनों को 'बेस्ट जोड़ी' भी बता दिया है.

2 72ITG 1738827999994

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त के साथ-साथ राजनीति की दुनिया के चेहरे शामिल हुए थे.