26 Oct 2024
Credit: ANI
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीते साल 2023 में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी को एक साल हुआ है और काफी खुश हैं.
परिणीति को आखिरी बार फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था. हालांकि, एक्ट्रेस अच्छे काम की तलाश में हैं. पर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं.
हाल ही में राघव और परिणीति ने घर पर खास पूजा रखी. राघव के परिवार वालों ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का स्वागत किया.
जैसे ही शंकराचार्य राघव और परिणीति के घर आए, तो उन्होंने साष्टांग दंडवत प्रणाम कर महाराज से आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है कि कितने आदर-सत्कार के साथ राघव और परिणीति ने शंकराचार्य का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर परिणीति ने मस्टर्ड कलर का सिम्पल सूट पहना हुआ था. वहीं, राघव, धोती और कुर्ते में नजर आए जो कि सफेद रंग के थे.
फैन्स दोनों को इस तरह देखकर काफी खुश हो रहे हैं. कुछ का कहना है कि इसे कहते हैं संस्कार. परिणीति ने दिल जीत लिया.