परी जैसी खूबसूरत लगीं परिणीति, शहजादे राघव लेकर आए बारात, सामने आई शादी की पहली Photo

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा ऑफिशियली राघव चड्ढा की हो गई हैं. दोनों ने पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई. 

शादी की पहली तस्वीर

नाव से बारात लेकर राघव परिणीति को अपना बनाने निकले. इस दौरान वो सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए थे. 

परिणीति पंजाबी दुल्हन बनी नजर आईंं. पेस्टल कलर का उनका ब्राइडल आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. 

एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट के साथ उनका चूड़ा और कलीरे भी काफी खास था. इसके जरिए उनकी लव स्टोरी को दर्शाया गया. 

कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सजा दिखा. सारी तैयारियां जोरों-शोरों से की गई. हर तरफ जश्न का माहौल रहा.

इससे पहले दोनों की संगीत नाइट की फोटोज सामने आई थी. जहां कपल ब्लैक और सिल्वर रंग के आउटफिट में नजर आया था. 

दोनों ने इस दौरान नवराज हंस के गानों पर जमकर डांस किया. संगीत नाइट पर लोग शादी की खुशी में डूबे नजर आए. 

वहीं परिणीति की मेहंदी रस्म की तस्वीर भी शेयर हुई. जिसमें वो बेहद सिंपल कफ्तान कुर्ता के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहने दिखीं. 

राघव-परिणीति की इस शाही शादी में कई बड़े और नामचीन लोग शामिल हुए. सभी ने इस सेलिब्रेशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.