26 JAN 2024
Credit: Yogen shah
स्टार कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जब भी साथ आते हैं, उनकी शानदार केमिस्ट्री देख फैंस का दिन बन जाता है.
बीती रात कपल को डिनर डेट पर देखा गया. मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया.
दोनों को देखते ही पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया. वे साथ में मेड फॉर ईच अदर कपल लगे.
एक्ट्रेस व्हाइट मिनी ड्रेस में स्टनिंग लगीं. इस आउटफिट को परिणीति ने व्हाइट लेयर्ड जैकेट संग टीमअप किया था.
व्हाइट स्लीपर्स, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स ने एक्ट्रेस के लुक को कॉम्पलिमेंट दिया. उनके पति राघव ब्लैक शर्ट, ब्राउन पैंट में दिखे.
राघव ने अपने लुक को ब्लैक शूज के साथ डैशिंग बनाया. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए.
पैप्स को देख परिणीति शरमाते हुई दिखीं. राघव-परिणीति ने कैमरा के लिए पोज दिए, इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे.
यूजर्स ने उनकी जोड़ी को एलिगेंट बताया है. फैंस राघव और परिणीति पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए दिखे.