बिकिनी...बीच और फूड, पति संग रोमांटिक हुईं परिणीति, सेलिब्रेट की पहली वेडिंग एनिवर्सरी

1 OCT

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा की शादी को हाल ही में एक साल हुआ है. एक्ट्रेस बेहद चिल मोड में चल रही है. 

परिणीति का वेकेशन

उन्होंने अपने मॉल्दीव्स वेकेशन की तस्वीरें शेयर की, जहां परिणीति गीले बालों और बिकिनी लुक में खूब एंजॉय करती दिखीं. 

वहीं एक्ट्रेस पति राघव चड्डा के साथ भी एक फोटो शेयर की, जिसमें कपल कैजुअल लुक में बहुत लवली पोज देते दिखे. 

फोटोज शेयर कर परिणीति ने वहां साइकिल चलाई, मसाज लिया और क्या क्या खाया इसकी पूरी झलक दिखाई.

परिणीति ने इसके साथ ही पति राघव का डिप्लोमैट पासपोर्ट भी फ्लॉन्ट किया, ये सिर्फ उन्हीं को मिलता है जो सरकार का विदेश में प्रतिनिधित्व करते हैं. 

एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा- एक ब्यूटीफुल रिजॉर्ट, एक सुंदर लड़का और साथ में मैं.

परिणीति की फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं- एक्ट्रेस राघव से बेइंतहा प्यार करती हैं, ये उनके पोस्ट से दिखता है.

परिणीति से पहले राघव ने भी वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर कर वाइफ को सालगिरह की बधाई दी थी. फोटो में दोनों समंदर का मजा लेते दिखे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, परिणीति की आखिरी रिलीज दिलजीत दोसांझ के साथ अमर सिंह चमकीला थी. फिलहाल वो अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं.