'नए स्टार्स को सबकुछ है पता...', परिणीति चोपड़ा का दावा, बोलीं- मैं ये गेम...

02 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री की सबसे मेहनती एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपने 14 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.

परिणीति का फिल्मी करियर

लेकिन परिणीति का फिल्मी करियर उतना बड़ा और सक्सेसफुल नहीं है जितनी उन्होंने उम्मीद की थी. एक्ट्रेस की झोली में बहुत कम हिट फिल्में आई हैं जिससे उनका नाम इंडस्ट्री में ज्यादा बड़ा नहीं बन पाया.

अब परिणीति ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि वो इंडस्ट्री के काम करने के तरीके को कभी नहीं जान पाई क्योंकि उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग पर फोकस किया.

परिणीति का ये भी कहना है कि उनसे ज्यादा आज के समय में नए एक्टर्स इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा जानते हैं और पूरी तैयारी के साथ फिल्मों में अपना डेब्यू करते हैं जिससे उन्हें सक्सेस मिल रही है.

परिणीति ने कहा, 'मैं देखती हूं आजकल के नए एक्टर्स कुछ ज्यादा ही तैयारी के साथ आते हैं. उन्हें कुछ ज्यादा ही चीजों के बारे में पता होता है जैसे किसको कब फोन करना है, किसको मैसेज करना है, कौनसी पार्टी में दिखना है.'

'किससे दोस्ती करनी है. मैंने अभी तक वो सब नहीं किया है. और शायद इसी वजह से मुझे इतने सारे फेलियर्स मिले हैं क्योंकि मुझे ये गेम नहीं समझ में आता है.'

परिणीति ने आगे कहा, 'लेकिन मैं इंडस्ट्री में सबसे साफ और सच्ची इनटेंशन वाली इंसान थी जो सिर्फ एक्टिंग करने आई थी. मैंने सिर्फ एक्टिंग की और आगे बढ़ती रही.'

परिणीति ने कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म 'चमकीला' में काम किया है जिसके लिए उन्हें क्रिटिक्स और फैंस से बहुत तारीफ मिली थी. उनकी इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था.