3 JULY
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के सबसे एडोरेबल कपल हैं. उनके बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
इसलिए तो जब परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक इनफॉर्मेटिव आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा तो फैंस उनसे राघव के बारे में बात करने लगे.
एक यूजर ने परिणीति को लिखा- आपने जो पूछा है उससे ये पूरी तरह अनरिलेटेड है, लेकिन राघव सबसे प्यारे पति हैं जो किसी को मिल सकता है.
इस पर हामी भरते हुए परिणीति ने इसे शेयर किया और लिखा- तथ्यों से ब्रेक ले लेते हैं. साथ ही लवेबल इमोजीस दीं.
इसी के साथ एक यूजर ने बताया कि उसे राघव पर 2021 से क्रश है. जवाब में परिणीति ने भी बताया कि उन्हें 2023 से है.
परिणीति ने इसी के साथ कई मजेदार सवालों का भी जवाब दिया. जहां एक ने उनसे चप्पल उलटी रखने पर लड़ाई होने के अंधविश्वास के बारे में बात की.
जवाब में परिणीति ने लिखा- लेकिन फिर उसका क्या जब लड़ाई करने के लिए चप्पल यूज की जाती है. ये मैं नहीं बोल रही, मेरा अकाउंट हैक हो गया है.
बता दें, परिणीति ने पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से सितंबर 2023 में उदयपुर में एक ग्रैंड लेवल पर शादी की थी.
दोनों की मुलाकात ICC Young Leaders Forum की एक बातचीत के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों करीब आए थे.