लोगों ने दी गलत सलाह, करियर हुआ खराब, परिणीति चोपड़ा को इस बात का है मलाल

17 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा को फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में अपनी परफॉरमेंस के लिए सराहना मिल रही है. इस बीच उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की.

परिणीति को है मलाल

इंडिया टुडे से बातचीत में परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने गलत सलाह दी थी. उन्हें खुद भी इंडस्ट्री को लेकर अंदाजा नहीं था. इसके चलते उन्होंने अपने करियर में बड़ी गलतियां की, जिनका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने काफी गलत सलाह ली हैं. और मुझे लगता है मैंने बहुत-ससी ऐसी फिल्में की हैं जो सही लग रही थीं, कमर्शियल, कमाई करने वाली लग रही थीं.'

'लेकिन मेरे लिए सही फिट नहीं थीं. असल में मैं दोषी हूं इस बात की मैंने दूसरों की बात सुनी और कही गई बातों को किया. मैंने अपने मन की बात नहीं सुनी.'

'अगर मैंने खुद के मन की बात सुनी होती, तो शायद मैंने कम गलतियां की होतीं.' एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त कई लोग थे जो उन्हें फिल्मों के ट्रेंड्स फॉलो करने को कह रहे थे.

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की फैशन चॉइस पर भी लोगों का असर था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं सोचती थी कि मुझे इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं पता.'

'मुझे लोगों की बात सुनने की जरूरत है. मैंने वही करना सही समझा. लेकिन वो सही नहीं था. वो सारे उतार-चढ़ाव इसलिए हो रहे थे क्योंकि मैं कोशिश कर रही थी और टेस्ट दे रही थी.'

परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उन्हें अब बेहतर रूप से पता है कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने कहा कि वो अभी भी वही एक्टर हैं. वो चाहती हैं कि उनकी गलतियों को न देखते हुए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उन्हें काम दें.