दुल्हन संग रोमांटिक हुआ प्रियंका का भाई, किया Kiss, परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया Video, दी बधाई

8 FEB 2025

Credit: Instagram

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के घर में जश्न का माहौल है. एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चौपड़ा ने अपनी लेडी लव नीलम उपाध्याय से शादी कर ली है. 

परिणीति ने भाई को दी बधाई

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में उनकी कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी पति राघव चड्ढा संग शामिल हुईं. 

परिणीति ने अब शादी से भाई-भाभी का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है और न्यूलीवेड को शादी की खास अंदाज में बधाई दी है.

परिणीति ने शादी का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दूल्हा बने सिद्धार्थ चोपड़ा स्टेज पर अपनी दुल्हनिया संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. 

सिद्धार्थ पहले तो अपनी दुल्हनिया को वरमाला पहनाते हैं और फिर मेहमानों से भरी महफिल में नीलम को Kiss करके उनपर खूब प्यार लुटाते दिखे. 

वीडियो में कपल एक दूजे के प्यार में डूबा नजर आया. दोनों एक साथ मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. भाई-भाभी का रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा- Deal is Sealed. #Sidnee. 

परिणीति चोपड़ा की बात करें तो भाई सिद्धार्थ की शादी में उन्होंने अपने स्टनिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया. इंडोवेस्टर्न अटायर में परिणीति डीवा लगीं. 

परिणीति ने भाई की शादी में बेज टोन फ्लोरल प्रिंटेड फ्लेयर्ड लहंगे के साथ रेड ब्रालेट और क्रॉप जैकेट कैरी की. ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप लुक में परिणीति के लुक पर फैंस दिल हार बैठे.