गॉसिप से दुखी हुईं परिणीति, दी नसीहत, बोलीं- नफरत मत फैलाओ...

2 June 2024

Credit: Parineeti Chopra

फिल्म 'चमकीला' के बाद परिणीति चोपड़ा काफी लाइमलाइट में आ गईं. अपनी दमदार परफॉर्मेंस से एक्ट्रेस ने सबका दिल जीता है.

परिणीति की क्रिप्टिक पोस्ट

सोशल मीडिया पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए तो परिणीति काफी कम एक्टिव रहती हैं. फिल्म या प्रोफेशनल अपडेट देने के लिए ही वो एक्टिव होती हैं.

इस बार परिणीति ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. उन्होंने एक क्वोट शेयर किया. जिसमें लिखा था कि नफरत नहीं, बल्कि सबको प्यार करना सिखाएं.

परिणीति ने लिखा- अपना फोकस इंसान को हमेशा प्यार और क्रिएट करने में रखना चाहिए. गॉसिप और नफरत फैलाने से बचिए. सिर्फ प्यार बांटिए. 

बता दें कि परिणीति ने बीते साल राघव चड्ढा संग सात फेरे लिए थे. राघव, आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस की फिल्म 'चमकीला' ही रिलीज हुई है.

अभी परिणीति अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, उनके पास स्क्रिप्ट्स आ रही हैं, जिन्हें वो पढ़ रही हैं. अबतक उन्होंने कुछ नया साइन नहीं किया है.

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि परिणीति जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर रिवील करेंगी. 'चमकीला' की तरह आने वाले प्रोजेक्ट्स भी अच्छे ही होंगे.