किस बात से परेशान हुईं परिणीति? चेहरे पर दिखी उदासी, बोलीं- जिंदगी फालतू...

26 July 2026

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उदास चेहरे के साथ बोट की सवारी करती दिख रही हैं.

क्यों परेशान हुईं परिणीति

परिणीति ने वीडियो के साथ एक लंबा कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमें वो गैरजरूरी चीजों को महत्व ना देने के बारे में बात करती दिख रही हैं. 

क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं- इस महीने मैंने कुछ समय रुककर अपनी लाइफ के बारे में सोचा. इसके बाद लगा कि माइंडसेट ही सबकुछ है. 

'जिंदगी टिक-टिक करती एक घड़ी है. इसलिए फालतू के लोगों पर अपना समय ना बर्बाद करें. हर पल आपकी पसंद का होना चाहिए.'

'प्लीज दूसरों के लिए जीना बंद कर दें. जब आप दूसरों की राय से डरते हैं, तो आप अपना जीवन जीना बंद कर देते हैं.'

'परिस्थितियों पर रिएक्ट करने का तरीका बदल दें. लाइफ सीमित है. इसलिए वैसे ही जीएं, जैसे आप जीना चाहते हैं.'

परिणीति की पोस्ट ने फैन्स को परेशान कर दिया. हर कोई कमेंट के जरिए जानना चाह रहा है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट किस लिए लिखी है, ये सिर्फ वही जानती हैं.

परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार वो इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आई थीं, जिसके लिए उन्हें फैन्स का काफी प्यार मिला.