अनुष्का के बाद परिणीति चोपड़ा की कृष्ण भक्ति, मंदिर में भजन गाते हुए शेयर किया वीड‍ियो

1 Aug 2024

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा इन दिनों लंदन की सैर पर हैं. एक्ट्रेस ने लंदन ट्रिप का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

कृष्ण भक्ति में डूबीं परिणीति

वीडियो में परिणीति कृष्ण भक्ति में डूबी दिखाई दे रही हैं. लंदन में एक्ट्रेस अपने दोस्त राजीव अदातिया के साथ इस्कॉन टेंपल दर्शन के लिए भी गईं.

इस्कॉन टेंपल पहुंचते ही परिणीति ने आंख बंद करके कृष्ण जी का नाम जपना शुरू कर दिया.

एक्ट्रेस के चेहरे के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि उन्हें कृष्ण भक्ति में कितना सुकून मिल रहा है.

कृष्ण जी की आराधना करने के बाद एक्ट्रेस ने गौ सेवा भी की. उन्हें वहां गाय को खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है. 

अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- लंदन में भारतीय समुदाय के साथ प्रार्थना और जप करके मेरी आध्यात्मिक आत्मा को सुकून मिला.

घर से दूर होकर भी @jahnavi_harrison आप मुझे इसके करीब ले लाए. आप कितने अच्छे हैं. हरे कृष्णा हरे रामा.

राजीव मेरा दिन ठीक करने और मेरे साथ जप करने के लिए शुक्रिया. परिणीति से पहले अनुष्का शर्मा को भी लंदन में कृष्ण भक्ति में डूबा देखा गया था.

भगवान कृष्ण के प्रति दोनों एक्ट्रेस का लगाव बता रहा है कि ये आध्यात्म से कितनी जुड़ी हुई हैं.