प्रियंका के भाई की शादी में आएंगी परिणीति, राघव भी होंगे साथ, अब तक कहां थीं गायब?

6 FEB

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी होने वाली है. चोपड़ा परिवार में जश्न का माहौल है. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है.

सिद्धार्थ की शादी

हल्दी, माता की चौकी और मेहंदी के फंक्शन में पूरा परिवार दिखा. पर प्रियंका की कजिन सिस्टर परिणीति किसी भी इवेंट में नहीं दिखीं.

फैंस को घर की शादी में परिणीति का मिसिंग होना खल रहा है. लोगों ने प्रियंका-परिणीति के रिश्ते में खटपट तक के कयास लगा लिए. लेकिन अब फैंस को राहत देने वाली खबर आई है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति कजिन सिद्धार्थ की शादी में शिरकत करेंगी. उनके साथ राघव चड्ढा भी आ सकते हैं.

सूत्र के मुताबिक, परिणीति परिवार का हिस्सा हैं. वो जरूर इतने बड़े फैमिली इवेंट में शामिल होंगी. वो 7 फरवरी को फंक्शन अटेंड करेंगी.

परिणीति के साथ उनके पति राघव चड्ढा भी शादी में शामिल हो सकते हैं. परिणीति अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं.

इसलिए सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शंस का हिस्सा नहीं बन पाईं. इस ग्रैंड वेडिंग में परिणीति-राघव को साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

प्रियंका अपने इकलौते भाई की शादी के लिए मुंबई आई हैं. शादी के हर फंक्शन में वो शाइन कर रही हैं. उनके सास-ससुर भी इंडिया पहुंचे हैं.