शेप में आने को बेसब्र हुईं परिणीति, फोटो शेयर कर बोलीं- समय आ गया...

24 Aug 2024

Credit: Parineeti Chopra

बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आजकल लंदन घूम रही हैं. बीते एक महीने से वो वही हैं. पति राघव चड्ढा दिल्ली में हैं. 

वजन कम करना चाहती है एक्ट्रेस

परिणीति की आखिरी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' थी, जिसमें उन्होंने अमरजोत का रोल अदा किया था. फिल्म के लिए परिणीति ने 15 किलो वजन भी बढ़ाया था.

अब एक्ट्रेस इसे कम करना चाहती हैं. परिणीति जानती हैं कि केवल डायट फॉलो करने से कुछ कम नहीं होगा. उन्हें वर्कआउट करना पड़ेगा.

पर परिणीति लंदन में हैं. ऐसे में वो वर्कआउट करना मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं.

इन फोटोज के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा है- मुझे ये फोटोज मिली, तब जब मैं अपनी फोटो गैलेरी की सफाई कर रही थी.

"इन फोटोज को देखकर मुझे लगता है कि अब वर्कआउट करने का समय आ गया है. जिसे मैं काफी समय से इग्नोर कर रही थी."

बता दें कि परिणीति, फोटोज में स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में नजर आ रही हैं. वो काफी फिट दिख रही हैं और बॉडी टोन्ड नजर आ रही है.