11 NOV
Credit: Social Media
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आज 11 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. राघव 36 साल के हो गए हैं.
राघव का बर्थडे हो और परिणीति उन्हें स्पेशल फील ना कराएं...ऐसा तो हो ही नहीं सकता. पति के जन्मदिन पर परिणीति चोपड़ा ने एक बेहद खास पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.
परिणीति ने राघव की एक वीडियो साझा की है, जिसमें उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक दिखाई दे रही है.
वीडियो में राघव कभी अपनी डार्लिंग वाइफ परिणीति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं तो कहीं वो एक नेता के तौर पर अपनी पार्टी का प्रचार और लोगों की सेवा करते दिखे.
पति राघव की जिंदगी के अलग-अलग मोमेंट्स को शेयर करके परिणीति ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है और पति पर प्यार लुटाया है.
परिणीति ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे रागी...आपका ग्रेस, ईमानदारी, पेशेंस और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनाती है.
आप मुझे स्ट्रॉन्ग रहना सिखाते हो. प्यार और इज्जत के सही मायने बताते हो. मैं वादा करती हूं कि कभी भी आपसे सीखना नहीं छोड़ूंगी.
परिणीति का कहना है कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं, क्योंकि भगवान ने उन्हें सबसे बेस्ट पार्टनर दिया है.
परिणीति ने पोस्ट में ये भी बताया कि राघव बाहर से जितने क्लासी दिखते हैं वो उतने ही मजाकिया इंसान भी हैं. एक्ट्रेस ने राघव को 'छुपा रुस्तम' बताया है.
परिणीति को लगता है कि राघव चड्ढा को उनकी बर्थडे रील भी काफी फिल्मी लगने वाली है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने फैंस से मदद मागी है.
राघव के लिए परिणीति की लविंग और क्यूट पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस कपल पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस दोनों को क्यूटेस्ट कपल बता रहे हैं. आपका क्या कहना है?