75 साल पहले जिस गाने ने लोगों की आंखें की नम, उसी से शुरू हुआ पेरिस ओलंपिक 2024

27 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: @olympics/इंस्टाग्राम

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है. 26 जुलाई की शाम फ्रांस की रोमांटिक सिटी में ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें कई स्टार्स पहुंचे.

ओलंपिक 2024 का आगाज

इसी सेरेमनी में लेजेंडरी सिंगर सेलीन डियोन ने अपना स्टेज कमबैक किया. सेलीन ने यहां फ्रेंच गाने L’hymne à l’amour को गाकर सिंगर Edith Piaf को ट्रिब्यूट दिया.

एफिल टावर की बालकनी में खड़े होकर सेलीन ने फ्रेंच सिंगर Edith Piaf के इस टाइमलेस ट्रिब्यूट सॉन्ग को उन्हीं इमोशन्स के साथ गाया, जिनके साथ उन्होंने इसे 75 साल पहले पहली बार गाया था.

इस गाने में Edith Piaf और फ्रेंच-अल्जेरियन बॉक्सर Marcel Cerdan के प्यार और ट्रैजिक अंत की कहानी को बताया गया है. पियाफ ने इस गाने को खुद अपनी मोहब्बत के नाम लिखा था.

पियाफ और कार्डेन की मुलाकात पहली बार 1948 में न्यूयॉर्क में हुई थी. पहली नजर में उन्हें प्यार हुआ और फिर उनके अफेयर की शुरुआत हो गई.

हालांकि 28 अक्टूबर 1949 में कार्डेन का प्लेन क्रैश होने से इस कहानी का दर्दनाक अंत हो गया था. 33 साल के बॉक्सर अपने प्यार पियाफ से मिलने नॉर्थ अमेरिका का सफर तय कर रहे थे.

अपने प्यार हो खो देने के दर्द से पियाफ कभी उभर नहीं पाई थीं. उनके घर से 5 किलोमीटर दूर सीन नदी के किनारे एफिल टावर की बालकनी पर उन्हीं के गाने को उन्हीं इमोशन्स के साथ सेलीन डियोन ने गाया.

2022 में सेलीन ने खुलासा किया था कि वो स्टिफ पर्सन सिंड्रोम नाम की रेयर बीमारी का शिकार हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में उनकी परफॉरमेंस स्टेज पर उनका कमबैक थी.

इससे पहले सेलीन डियोन ने अटलांटा ओलंपिक 1996 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था. सिंगर की नई परफॉरमेंस को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

सेलीन के अलावा सिंगर स्नूप डॉग अमेरिका की तरफ से पेरिस ओलंपिक में बतौर टॉर्चबेयरर पहुंचे थे. उन्होंने यहां शांति का संदेश भी दिया.

सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने भी पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त परफॉरमेंस दी. उनके अलावा यहां एक्ट्रेस जेंडेया, चार्लीज थेरॉन संग अन्य सितारे पहुंचे थे.