पत्नी अर्चना पूरन को तलाक देंगे परमीत? पापा से पूछा- बहू पसंद है? इरिटेट हुईं एक्ट्रेस 

29 MARCH

Credit: Instagram

परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.

अर्चना का नया व्लॉग

व्लॉग में अर्चना ने बेटों की इंटरनेशनल ट्रिप पर बात की. उनका बेटा आयुष्मान पेरिस गया था. वहीं आर्यमन दोस्तों संग मालदीव गया था.

वीडियो में दिखाया गया कि दोनों मुंबई लौटने वाले हैं इसलिए बेटों के आने से खुश अर्चना स्पेशल दही पनीर की रेसिपी बना रही हैं.

इस पूरे प्रोसेस के दौरान अर्चना के पति परमीत किचन में उन्हें चिढ़ाते हुए दिखे. पति का ऐसा बर्ताव देख एक्ट्रेस इरिटेट हो जाती हैं.

वो मजाक में कहती हैं- कोई इसे मुझसे दूर लेकर जाओ. मैं आप लोगों के साथ अपना एड्रेस शेयर कर दूंगी.

डिश बनने के बाद फैमिली डिनर पर बैठती है. अर्चना अपने दोनों बेटों और पेरेंट्स संग खाना खाती हैं.

यहां भी परमीत पत्नी को छेड़ते दिखे. वो अपने पापा से पूछते हैं- ये पनीर सही बना है? बहू अप्रूव्ड है ना? तो अब मैं इसे तलाक ना दूं?

बेटों और पूरी फैमिली को अर्चना के हाथ का दही पनीर काफी पसंद आया. फैंस कपल के इस व्लॉग को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

अर्चना-परमीत ने 1992 में गुपचुप शादी की थी. सालों बाद भी उनकी केमिस्ट्री दमदार है. कपल के दो बेटे हैं.