गुलशन कुमार की बेटी से शादी करेगा एक्टर, परिवार से रिश्ते को मिली मंजूरी? बोला- ये न्यूज...

10 Aug 2024

Credit: Parth Samthaan

टीवी का पॉपुलर चेहरा पार्थ समथान, फिल्मों में एंट्री मार चुके हैं. जियो सिनेमा पर इनकी फिल्म 'घुड़चढ़ी' रिलीज हुई है, जिसमें खुशहाली कुमार, संजय दत्त और रवीना टंडन नजर आ रहे हैं.

घोड़ी चढ़ेंगे पार्थ?

टीवी से फिल्मों में कदम रखने से पहले पार्थ ने लंबा ब्रेक लिया. पार्थ की ये पहली फिल्म है और इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. पर इसी बीच इनकी शादी करने की खबरें आ रही हैं.

पार्थ का नाम गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार संग जुड़ रहा है. दोनों जल्द शादी करेंगे, ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं. हालांकि, पार्थ ने एक इंटरव्यू में ये क्लियर कर दिया है कि ये रूमर्स हैं. 

पार्थ ने बताया कि जब भी न्यूज में मेरी शादी के बारे में आता है तो मेरी मां मेरे से पूछती हैं कि ये खबरें सच हैं या नहीं. वो क्लैरिफाई करती हैं, क्योंकि वो चाहती हैं कि मैं शादी कर लूं. 

"जब खुशहाली और मेरी शादी को लेकर खबरें आईं और मेरे से एक इंटरव्यू में शादी की तारीख को लेकर सवाल भई किया गया तो मैंने कहा कि आप मुझे बता दो मैं कौन से दिन पर शादी कर रहा हूं?"

"जब मैंने और खुशहाली ने इसपर बैठकर बात की तो हम दोनों को लगा कि ये फिल्म के प्रमोशन की वजह से खबरें फैल रही हैं. हमने डायरेक्टर को कॉल की. वो उलटा हमें बधाई दे रहे थे."

"हम दोनों ही शॉक्ड थे. फिर हमें लगा कि जब डायरेक्टर ने नहीं बोला तो किसने हम दोनों का नाम जोड़ा है. बाद में लगा शायद अफवाह उड़ी है."

"हालांकि, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. फिल्म की शूटिंग हमने बहुत एन्जॉय की. खुशहाली बहुत अच्छी इंसान है. मैंने और उसने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं."

"मेरे लिए खुशहाली के साथ काम करना ट्रीट की तरह था. वो काफी ग्राउंडेड हैं. सपोर्टिव हैं. उन्होंने शूटिंग के टाइम कोई टैन्ट्रम नहीं दिखाया. काफी अच्छी हैं वो."