खूबसूरती पर एक्ट्रेस को घमंड, TV छोड़ इस काम से कमा रही करोड़ों, बोली- 17 की उम्र में...

15 June 2024

Credit: Parul Gulati

एक्ट्रेस पारुल गुलाटी आज के समय में इंडिया की सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पारुल का 50 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस बन चुका है.

पारुल का हुआ घमंड

दरअसल, पारुल ने खुद का हेयर एक्स्टेंशन का बिजनेस शुरू किया था, वो भी साल 2017 में. लेकिन उन्हें मुनाफा नहीं हुआ. पर फिर जब वो 'शार्क टैंक इंडिया' पर गईं तो उनका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ने लगा.

One Percent Club संग बातचीत में पारुल ने बताया कि उनके पापा उन्हें हमेशा गरीबी में रहना सिखाते थे. पर वो अच्छी तरह जानती थीं कि अगर वो पॉपुलर हो गईं तो उन्हें इज्जत मिलेगी.

ऐसा हुआ भी. पारुल ने कहा- 15-16 साल की थी तो समझ आ गया था कि मैं सुंदर दिखती हूं. 17 की उम्र तक मैंने 50 हजार रुपये महीना कमाना शुरू कर दिया था.

"मैं एक टीवी शो करके महीने का इतना कमा लेती थी. मैं अपने पापा से ज्यादा पैसा कमा रही थी, वो भी इतनी कम उम्र में. मतलब मुझे तो लगा कि मैंने लाइफ में न जाने कितना बड़ा कुछ अचीव कर लिया है."

फैन्स के लिए पारुल का इस तरह पिता को खराब दिखाना अच्छा नहीं लगा. उन्होंने, एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- इन्हें क्या हो गया है, ज्यादा ही घमंड आ गया शायद.

एक और यूजर ने लिखा- मैंने अपनी लाइफ में ऐसे लोग देखे हैं जो ज्यादा पैसा कमाने के साथ बहुत इनोसेंट हो जाते हैं और इनका तो घमंड ही अलग लेवल का है. बता दें कि पारुल 'ये प्यार न होगा कम' और 'गर्ल्ड हॉस्टल' में नजर आ चुकी हैं.