2 OCT
Credit: Instagram
थलपति विजय के साथ काम कर चुकीं साउथ की फेमस एक्ट्रेस पार्वती नायर ने अपना दर्द बयां किया है. उनका कहना है कि वो सालों से प्रताड़ित हो रही हैं.
पार्वती ने ट्विटर पर अपनी फीलिंग्स शेयर की और लिखा कि विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए दृढ़ रहें. सत्य की जीत होगी. आपके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.
इसके बाद कहा कि मैं पिछले दो साल से हैरेसमेंट का शिकार हो रही हूं. इस बीच मेरे घर में चोरी भी हो चुकी है. ये इंसीडेंट 2022 में हुआ था.
मैंने कभी इस बारे में पब्लिकली बात नहीं की, ये सोचकर कि कभी तो हालात बदलेंगे, और हैरेसमेंट रुकेगा.
जो इसका रिस्पॉन्सिबल है, वो हद पार कर चुका है. उसने मेरे लिए अब कोई रास्ता नहीं छोड़ा है. इसलिए मैं इन फॉल्स नैरेटिव पर बात कर रही हूं.
अक्टूबर 2022 में मेरे घर से 18 लाख के वैल्यूएबल आइटम चोरी हुए थे. मैंने पुलिस कम्प्लेंट भी की थी. 4 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर हुई थी जिसमें सुभाष भी शामिल थे.
सुभाष (पार्वती के घर काम कर चुके) ने मेरे खिलाफ झूठी कम्प्लेंट की कि मैंने उन्हें प्रताड़ित किया है. उसने मेरी इमेज खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गलत बयान तक दिए.
मैंने उसके खिलाफ कई कम्प्लेंट्स की हैं, लेकिन कभी उसकी कास्ट के नाम पर भेदभाव नहीं किया. लेकिन अब उसने मुझे मारने की धमकी दी है, और पैसे हड़पना चाहता है.
पार्वती ने बताया इस पूरे कांड ने उनके दिल-दिमाग पर गहरा असर डाला है. वो बहुत परेशान हैं.