लुक्स को लेकर हुईं ट्रोल, कमेंट्स पढ़ते हुए छलके आंसू, ऋतिक की कजिन ने बयां किया दर्द 

26 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. उनकी पहली फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई थी. 

पश्मीना ने कही ये बात

अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ट्रोल्स का सामना करने पर बात की है. उन्होंने बताया कि ट्रोल्स को उन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. बहुत-से लोग उनके लुक्स पर बुरे कमेंट करते हैं.

Galatta India संग बातचीत में पश्मीना  ने कहा कि अलग लोग अलग बातें करते हैं. कुछ यूजर्स सोची-समझी आलोचना करते हैं तो कुछ फनी बातें करते हैं, वहीं कई रुड भी हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार एक शख्स ने उनकी आईब्रो पर कमेंट किया था कि 'देखो इनसे तो पूरी पश्मीना शॉल बन सकती है'.

पश्मीना ने कहा कि रुड कमेंट्स को पढ़कर वो खूब रोया करती थीं. उन्होंने कहा, 'उनकी वजह से मैं रोई हूं. मैं उस सबसे गुजरी हूं. मैं जल्दी इससे निकल गई थी.'

'मेरे साथ ये चीज हमेशा रही है. वो कहते हैं न कि जब भी कोई शख्स आपके अंदर कुछ अच्छा देखता है, वो खुद की अच्छाई को भी दिखाता है.'

'अगर मैं आपमें कुछ देख रही हूं जिससे मुझे नफरत है, इसका मतलब है कि मुझे खुद की उस बात से भी नफरत है. किसी से नफरत करना बहुत आसान होता है.'

पश्मीना रोशन ने कहा कि आपके पास ताकत है कि आप दूसरे की बात का असर खुदपर न होने दें. लोगों की बातों के असर से बाहर निकलने में वक्त भी लगता है.