13 Feb 2025
Credit: Pavitra Punia
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया सुर्खियों में आई हुई हैं. बिना शादी के जो वो मांग में सिंदूर लगाती हैं, इसको लेकर फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में पवित्रा ने बताया कि वो इस साल महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने वाली थीं, लेकिन फिर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया.
पवित्रा ने कहा- मैं इस साल महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने वाली थी. पर मैं संन्यास नहीं ले पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने परिवार को नहीं छोड़ सकती.
"मैंने अपने पिता को खोया है. मेरी मां और भाई मेरे साथ हैं. तो बहुत बड़ी फैमिली होती तो समझ आता है कि हां चलो ये लोग खुश हैं. लेकिन मेरे सिर से मेरी छत (पिता का साया) चली गई."
"मैं नहीं चाहती कि मां या भाई अकेला महसूस करें. ये सोचें कि बेटी चली गई. मेरी मां चाहती है कि मैं शादी कर लूं तो वो मैं करूंगी."
"मैं उन्हें ये बात नहीं सुनने दूंगी किसी से कि बेटी ने तो संन्यास ले लिया. वो मेरी जिम्मेदारी हैं और मैं उनको साथ रखूंगी. और हां, मैं शादी के लिए तैयार हूं."