TV की मशहूर एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, इंडस्ट्री ने किया बॉयकॉट, नहीं दिया काम

15 Dec 2024

Credit: Pavitra Punia

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया का इसी साल एजाज खान के साथ ब्रेकअप हुआ है. जबकि दोनों ने साल 2023 में सगाई की थी.

पवित्रा को नहीं मिला काम

पवित्रा और एजाज का रिश्ता करीब 3 साल रहा. लेकिन इन 3 सालों में उन्होंने काफी मुश्किलें फेस कीं. हाल ही में टेली मसाला संग बातचीत में पवित्रा ने इसके बारे में बताया. 

पवित्रा ने ये तक कहा कि किस तरह एजाज और उनके बीच डिफरेंसेस रहते थे. पवित्रा ने कहा- मैंने इंडस्ट्री में बहुत काम किया है. 

"शायद मैं उस काम के लिए ज्यादा पैसा डिजर्व करती थी. लेकिन मैंने कम पैसों में काम किया, जिससे मैं अपनी जरूरतों को पूरा कर सकूं."

"टीवी पर मैं टाइपकास्ट भी हुई. यहां तक कि विलेन के रोल के अलावा मुझे लीड रोल तक ऑफर नहीं हुए. लेकिन मैंने अपनी राह खुद बनाई."

"जब एजाज से मेरा ब्रेकअप हुआ तो मुझे इंडस्ट्री ने भी बॉयकॉट किया. लोगों ने मुझे पार्टी में बुलाना बंद कर दिया. मुझे काम देना बंद कर दिया."

"पर इन सभी चीजों का मुझपर कोई असर नहीं पड़ा. पिता के इस दुनिया से चले जाने के बाद मैं डिप्रेशन में भी रही, लेकिन खुद को संभाला और काम करना दोबारा से शुरू किया."

"आज मैं पूरी दुनिया घूम रही हूं. काम कर रही हूं. रियलिटी शोज कर रही हैं. सीरियल्स मुझे मिल रहे हैं. जिसके लिए मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं."