14 Dec 2024
Credit: Pavitra Punia
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया, टीवी सीरियल्स से ज्यादा रियलिटी शोज की क्वीन बन चुकी हैं. 'बिग बॉस 13' के बाद इन्होंने करियर में काफी तरक्की की है.
हाल ही में टेली मसाला संग बातचीत में पवित्रा ने एजाज खान संग ब्रेकअप की वजह बताई. एक्ट्रेस ने क्लियर किया कि धर्म इसकी वजह बिल्कुल नहीं है.
पूछे जाने पर कि क्या रिलीजन मेजर पॉइंट था आपके ब्रेक अप का? इस पर पवित्रा ने साफ इनकार किया और कहा बिल्कुल नहीं.
मेरी तो एक्सटेंडेड फैमिली बल्कि बहुत खुश थी. उनको तो ऐसे लग रहा था कि इनकी तो इंडस्ट्री ही ऐसी है कि जातपात देखते नहीं हैं. ऐसा तो कुछ था ही नहीं, धर्म तो कभी हमारे बीच नहीं आया.
इसके बाद एक्ट्रेस ने आमतौर पर प्यार के लिए होने वाले धर्म परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि किसी को हक नहीं कि प्यार के नाम पर धर्म बदले.
जो इंसान पैदाइशी अपने धर्म का वफादार नहीं हो सका, तुम्हारे साथ रहेगा वो, तुम्हारा भी वफादार नहीं होगा.
पवित्रा ने कहा कि मैं बाकी लोगों का नहीं जानती लेकिन हर किसी की अपनी सोच है. जैसे मुझे किंग साइज बेड चाहिए, कुछ लोग जमीन पर भी सो जाते हैं. तो अपनी अपनी सोच.