प्यार करके पछताई एक्ट्रेस, सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोली- मेरी गलती थी गलत इंसान से...

1 Aug 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. दोनों की दोस्ती बिग बॉस 14 में हुई थी. शो पर ही इनका प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई.

ब्रेकअप पर बोलीं पवित्रा पुनिया

तीन साल तक एक-दूसरे संग रिश्ते में रहने के बाद पवित्रा और एजाज ने ब्रेकअप करके अपने रास्ते अलग कर लिए. कपल का शादी का सपना भी अधूरा रह गया. 

 वहीं अब शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने एजाज संग ब्रेकअप पर बात की है.

पवित्रा कहती हैं- हमारे रिश्ते में जो हुआ मैं उसकी जिम्मेदारी लेती हूं. मेरी गलती है कि मैंने गलत से इंसान से प्यार किया. 

'मैं कुछ चीजों में गलत रही हूं.' पवित्रा ने आगे ये भी कहा कि 'आदमी हमेशा ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड के प्रति अपनी कड़वाहट निकालता है.'

इस पर शार्दुल ने पूछा कि क्या आपके साथ ऐसा हुआ. एक्ट्रेस ने कहा कि 'हां. जब बिग बॉस में थी, तब भी ऐसा हुआ था.'

इससे पहले एजाज ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेक्रअप के बाद उनकी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. आगे बढ़ने के लिए वो खुद को काम में बिजी रख रहे हैं.