18 दिसंबर
Credit: Pavitra Punia
'ये है मोहब्बतें', 'बालवीर' और 'बिग बॉस 14' में नजर आईं पवित्रा पुनिया ने बीते साल काफी काम रिजेक्ट किया.
पवित्रा ने टेली मसाला को बताया कि वो स्क्रीन पर कुछ सीन्स और कपड़े पहनने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हैं. जिसकी वजह से बीते साल पवित्रा ने एक पॉपुलर वेब सीरीज भी रिजेक्ट की.
"मुझे कुछ सीन्स देने में आपत्ति है. अगर ये सीन्स देने ही होते तो मैं छा जाती अबतक. नहीं देने थे, इसलिए कितना काम मैंने छोड़ा है."
"अभी दो साल पहले ही मैंने इतना अच्छा प्रोजेक्ट छोड़ा है. क्योंकि उन लोगों की जरूरत थी कि मैं बिकिनी में दिखूं और सीन को एन्ड करूं."
"फिर अचानक उन लोगों ने उस सीन में इंटीमेसी भी डाल दी तो फिर मैंने कहा कि नहीं हो पाएगा. मैं स्क्रीन पर कुछ सीन्स करने में कम्फर्टेबल नहीं हूं."
"ऐसे सीन्स क्या आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हो? फॉर्वर्ड हो जाते हैं. और जो चीज फॉर्वर्ड हो जाती है इसका मतलब ये है कि उसकी जरूरत नहीं है."
"जिस चीज की जरूरत नहीं है वो चीज मैं क्यों करूं? मैं ऐसा काम क्यों करूं जो फॉर्वर्ड करना पड़ जाए. मैं चाहती हूं कि लोग मेरा काम सही नजरिए ये देखें."