19 MARCH
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को फैंस ने कई फोटोज में सिंदूर लगाए देखा होगा. उनकी शादी नहीं हुई है. फिर क्यों वो इसे लगाती हैं.
इंस्टा पर पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने इसकी वजह बता दी है. उनके सिंदूर लगाने का भगवान राम और माता रानी के प्रति उनकी भक्ति से संबंध है.
वीडियो में वो कहती हैं- एक बार सीता मैया श्रृंगार कर रही थीं श्रीराम भगवान के लिए. एकदम से वहां पर हनुमान जी आएं.
वो सीता मां को प्यार से निहार रहे थे. सोच रहे थे माता कितनी सुंदर लग रही हैं. फिर माता अपनी मांग सिंदूर से भरती हैं.
तुरंत हनुमान जी बोले मां ऐसा क्यों किया आपने. लाल रंग माथे पर क्यों लगाया? आपने कुमकुम को माथे में क्यों भरा है?
माता ने बताया कि वो राम जी की उम्र लंबी करने के लिए माथे पर सिंदूर लगाती हैं. ये जानकर हनुमान जी उस सिंदूर से नहा लिए थे. अपने प्रभु राम के लिए अपनी मोहब्बत की खातिर उन्होंने ऐसा किया.
ताकि उनके भगवान राम चिरंजीवी हो जाएं. ये कहानी सुनाने के बाद पवित्रा ने अपनी मांग में भरा सिंदूर दिखाया.
उन्होंने कहा ये सिंदूर वो अपनी मां आदिशक्ति के लिए लगाती हैं. उन्होंने यूजर्स से भी सिंदूर लगाने को कहा. पवित्रा ने जय माता दी के नारे लगाए.