हाथों में मेहंदी-मांग में सिंदूर, एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी? PHOTOS देख चकराए फैन्स

1 Sep 2024

Credit: Pavitra Punia

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने गुपचुप शादी रचा ली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर कीं, उन्हें देखकर तो ऐसा ही लगता है.

पवित्रा ने की गुपचुप शादी?

पर ऐसा है नहीं. दरअसल, पवित्रा एक मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए गई थीं, जिसकी बहुत मान्यता है. ऐसे में आशीर्वाद लेते हुए पवित्रा की मांग में सिंदूर लग गया

पवित्रा ने जो फोटोज शेयर की हैं वो इसी सिंदूर के साथ की हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के हाथों-पैरों पर मेहंदी लगी है.

उन्होंने पर्पल कलर का गॉर्डी हैवी वर्क लहंगा पहना हुआ है. साथ ही हाथ में कड़े हैं, जिन्हें वो फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

पवित्रा के फैन्स उनकी ये फोटोज देखकर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है. कहीं एक्ट्रेस ने सचमुच शादी तो नहीं कर ली.

कुछ फैन्स ने कॉमेंट्स में पूछा भी है कि मांग में सिंदूर आपने किसके नाम का लगाया हुआ है. लेकिन पवित्रा की ओर से इसपर कोई रिप्लाई नहीं आया है. 

बता दें कि पवित्रा का बीते साल 2023 में एक्टर एजाज खान के साथ ब्रेकअप हुआ है. कुछ साल लिवइन में रहने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी, लेकिन अब अलग हो चुके हैं.