'सनातन धर्म क्या है, सिखा दूंगी' ट्रोल्स को पवित्रा का जवाब, धर्म बदलने की दी थी सलाह

23 DEC

Credit: Instagram

पवित्रा पुनिया टीवी इंडस्ट्री की धाकड़ एक्ट्रेस हैं. अपने नो फिल्टर एटीट्यूड के लिए वो जानी जाती हैं.

पवित्रा ने लगाई क्लास

एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक यूजर को जमकर खरी खोटी सुनाई है. शख्स ने मुस्लिम धर्म ना अपनाने को लेकर पवित्रा को निशाने पर लिया था.

यूजर ने एक्ट्रेस के मंदिर जाने वाली वीडियो कर कमेंट कर लिखा था- बहन पवित्रा मेरी आपको सलाह है कि मूर्तियों की पूजा करना बंद करो.

''ये जानकर दुख हुआ कि आपने हमारे भाई एजाज संग शादी नहीं की. वो तुमसे शादी नहीं कर सकता जब तक तुम्हारा धर्म नहीं बदलेगा. ''

''ये इस्लाम का नियम है. इसलिए अब मैं तुम्हें इस्लाम कबूलने का निमंत्रण देता हूं. हर कोई यहां तक बॉलीवुड सेलेब्स भी जानते हैं कि इस्लाम सच है.''

''उनके घरों में भी कुरान की आयतें हैं. मेरी सलाह है कि नीचे दिए गए लिंक पर ट्रांसलेटेड कुरान को पढ़ना शुरू कर दो. हम अल्लाह पर विश्वास करते हैं.''

''उन्होंने मानवता का मार्गदर्शन करने के लिए अंतिम पैगम्बर मोहम्मद को भेजा था. इस्लाम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है.''

''सिर्फ अमेरिका में ही हर साल 25 हजार लोग इस्लाम को अपनाते हैं. पश्चिम में 75% धर्म परिवर्तन करने वाली महिलाएं हैं. ''

पवित्रा को शख्स का कमेंट नागवार गुजरा. उसे लताड़े हुए एक्ट्रेस ने लिखा- बेटा सिखा मत वरना सनातन धर्म क्या है अच्छे से समझाने के लिए बहुत टाइम है मेरे पास.

यूजर का धर्म परिवर्तन को लेकर ये कमेंट तब आया जब पवित्रा ने हालिया एक इंटरव्यू में बताया कि धर्म की वजह से उनका और एजाज का रिश्ता नहीं टूटा.

एक्टर ने कभी धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें नहीं कहा था. एक्स कपल को दो साल पहले बिग बॉस में प्यार हुआ था. 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया.