25 May 2024
Credit: Pavitra Punia
3 साल के रिलेशनशिप के बाद एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने अपने रास्ते अलग कर लिए. जबकि दोनों ने सगाई कर ली थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में पवित्रा ने एजाज संग ब्रेकअप की असली वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा- हम दोनों की सोच बहुत अलग थी. दोनों के नजरिए भी नहीं मिलते थे.
"जब भी हम लोग किसी चीज को लेकर बात करते थे तो अलग राय होती थी. तीन सालों में हम लोगों ने फिर भी रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश की."
"सोच नहीं मिलती है. आप ट्राय तो बहुत करते हो. लोगों को ये क्वेश्चनमार्क रहता है कि 3 साल के बाद पता चला कि सोच नहीं मिवती है."
"3 साल आप ट्राय करते हो. भाग थोड़ी न जाते हो स्थिति को देखकर. हमने ट्राय किया. नहीं काम चल पाया. किसी ऐसे रिलेशनशिप में रहने का क्या फायदा, जहां आगे चलकर और स्थिति बुरी हो जाए."
"इससे अच्छा तो ये बेहतर है कि आप दोनों अलग हो जाएं और अपनी जिंदगी जिएं. उस चीज को खत्म करके आगे बढ़ें. मैं ब्रेकअप के बाद बहुत बदल गई हूं."
"मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हूं. शेप में आने की कोशिश कर रही हूं. पास्ट लाइफ को एकदम भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं."