बिना शादी के क्यों सिंदूर लगाती है एक्ट्रेस? हुई ट्रोल, बोली- जिस दिन...

7 Nov 2024

Credit: Pavitra Punia

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया पिछले कुछ समय से मांग में सिंदूर लगाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती नजर आ रही हैं. 

पवित्रा ने तोड़ी चुप्पी

काफी समय से पवित्रा को मांग भरते देखा जा रहा है. फैन्स इस बात को लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने शादी कर ली है या नहीं?

अगर नहीं की है तो वो मांग में सिंदूर क्यों भरने लगी हैं. और अगर कर ली है शादी तो इनका पति कौन है? हाल ही में पवित्रा ने इस बात से पर्दाफाश किया.

पवित्रा ने वीडियो शेयर किया. इसमें एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि हेलो दोस्तों. काफी समय से मुझे लेकर काफी सारी थ्योरीज चल रही हैं. बातें हो रही हैं. 

"बातें हो रही हैं कि मैं मांग में सिंदूर भर रही हूं. जो कि मुझे बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. और जो लोग ये कह रहे हैं कि मैं शादी कर चुकी हैं."

"उन्हें मैं बता दूं कि ये मांग में सिंदूर मैं धार्मिक रूप से लगा रही हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. जो सिंदूर मैं लगा रही हूं, इसका मेरी शादी से कोई ताल्लुक नहीं है."

"जिस दिन मेरी शादी होगी, उस दिन इस पूरी दुनिया को पता चलेगा कि मेरी शादी हो रही है. तब तक कृपया शांति बनाए रखें. और अपनी कुर्सी की पेटी बांधे रखिए. मुझे परेशान न करें, हटो."