बिना शादी किसके नाम का सिंदूर लगाती है एक्ट्रेस, मोहमाया से हुई दूर, छोड़ेंगी शोबिज?

18 Sept 2024

Credit: Instagram

पवित्रा पुनिया टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. पवित्रा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं.

एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री?

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई, जिसमें उनकी मांग में सिंदूर लगा दिखा. इसके बाद चर्चा होने लगी कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है.

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सीक्रेट वेडिंग का सच बताया है. वो कहती हैं कि 'मैं जब व्रत होती हूं, या फिर भक्ति में लीन रहती हूं, तो मांग में सिंदूर लगाती हूं.'

'शूटिंग के वक्त इसे हटा देती हूं. लेकिन मैंने शादी नहीं की है. क्या मैं भगवान के लिए सिंदूर नहीं लगा सकती. बहुत सारे लोगों को अजीब लगता होगा, लेकिन मैं ऐसा करती हूं.'

जब उनसे पूछा गया कि गणेश उत्सव के दौरान उन्होंने गणपति बप्पा से क्या मांगा, तो उन्होंने कहा कि 'मैंने बस यही कहा कि मुझे सही रास्ता दिखाओ.'

'अगर ये इंडस्ट्री मेरे लिए नहीं है, तो प्लीज बताओ. मैं जिस चीज के लिए बनी हूं, मुझे वहां ले चलो.' उनसे पूछा गया कि क्या वो इंडस्ट्री छोड़ रही हैं?

इस पर उन्होंने कहा कि 'फिलहाल मेरा शो आ रहा है, लेकिन कुछ नहीं पता कि कब क्या हो जाए. भगवान जिस राह पर ले जाएंगे, वहां चली जाऊंगी.'

एक समय पर पवित्रा पुनिया, एजाज खान संग रिलेशनशिप में थीं. लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया.