30 SEPT 2024
क्रेडिट: सना फरजीन
पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी ने जब एक्ट्रेस बनने की ठानी तो सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतना स्ट्रगल करना पड़ेगा. उन्हें पैरेंट्स को मनाने में खूब मेहनत लगी थी.
आशा ने इंडिया टुडे को बताया कि उनके पैरेंट्स उन्हें सीरियसली नहीं ले रहे थे तो वो 2-3 दिन के भूख हड़ताल पर चली गई थीं. तब जाकर कहीं मां ने पिता से बात की और राजी हुए.
आशा बोलीं- मैं कभी देहरादून से बाहर नहीं निकली थी. तो सब डरते थे. सबको लगता था ये एक फेज है, बस बोल रही है, भूल जाएगी जल्द ही. तब जाकर मैंने भूख हड़ताल की.
मेरे पैरेंट्स मेरे टीवी शोज से काफी खुश हैं, लेकिन वो ओटीटी को अभी तक समझ नहीं पाए हैं. मम्मी तो सीरियल्स को रिपीट मोड पर देखती हैं.
मैं जब मुंबई आई थी तो मैं जैसे खो गई थी. मूंह उठा के आ गई थी एक्टर बनने, कुछ पता तो था नहीं. ऐड्स और फिल्म्स करना चाहती थी तो खूब ऑडिशन देती थी. ऐसे मुझे पहला सीरियल मिला.
आशा ने आगे कहा- टीवी ने मुझे बहुत प्यार और रिस्पेक्ट दी है. इतनी गंदी एक्टिंग करती थी मैं तब. खुशकिस्मत हूं मेरा करियर बन पाया.
आशा ने बताया कि आज भी अपने पहाड़ी होने पर गर्व करती हैं, उनका नेचर जल्दी घुलमिल जाने वाला है, इसका कई लोग फायदा भी उठा जाते हैं.
एक्ट्रेस नच बलिए, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं. आशा जल्द ही हनीमून फोटोग्राफर वेब सीरीज में नजर आएंगी, ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.