18 FEB
Credit: Instagram
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन सास यानी पवित्र रिश्ता फेम ऊषा नाडकर्णी के आंसू छलक पड़े हैं. उन्हें देख शेफ विकास भी भावुक हो गए.
दरअसल, इस बार शो में फेस्टिव स्पेशल चल रहा है, जहां हर किसी को अपने मनपसंद के त्योहार के हिसाब से डिश बनानी है. ऊषा ताई ने गणपति उत्सव को चुना.
ऊषा से जब शेफ विकास खन्ना ने पूछा कि ऊषा जी आपने अपने जीवन में इतने त्योहार देखे हैं, आपके लिए क्या मतलब है इनका जब आप हमेशा कहती हैं कि मैं अकेली रहती हूं?
सवाल सुनते ही ऊषा का गला भर आया, वो खाना बनाते हुए रुक गईं, और रुआंसी होकर बोलीं- त्योहारों में अकेली का मतलब, मेरा बेटा रहता था भाई के साथ में, भाई भी अकेला था.
अकेला मतलब उसकी बीवी और वो. मैं तो घर में नहीं रहती, मैं ऑफिस जाती थी. बाद में नाटक, सिनेमा, सीरियल सब करने के बाद घर में रहने को मिलता ही नहीं.
तो मेरे भाई ने मेरे बेटे को अपने साथ रहने बुला लिया था. पहले मेरी मां ने उसको संभाला, फिर मेरे भाई ने. अब तो नहीं है वो, 30 जून 2024 को उसका निधन हुआ था.
ऊषा रोते हुए बोलीं- वो मेरा बहुत साथ देता था. मेरा छोटा भाई, मेरी पूरी जिंदगी था. उसकी याद बहुत आती है. भाई हर साल बोलता था कि उषा इस साल हम क्या करेंगे गणपति पर?
ऊषा के इमोशन्स में शेफ विकास भी बह गए और अपना दर्द बयां करते हुए कहा- मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल पार्ट दीपावली का था.
मेरी बहन के जाने के बाद पहली बार दिवाली आई, मुझे महसूस हुआ कि उसके जाने के बाद त्योहारों का मतलब फीका हो गया है.
प्रोमो फैंस को भी बेहद भावुक कर रहा है. उषा-विकास का अपनों के निधन का दुख और त्योहार पर अकेलेपन का गम सुनकर फैंस भी मायूस हो रहे हैं.